> > > > > > > > > >

Update Latest updates from DPS Datta

करियर गाइडेंस सेमिनार

0 Comments
1503

जीवन में शिक्षक की भूमिका बहुत अहम होती है। समय कैसा भी रहा हो हमने अपने जीवन में ज्यात्तर गुरू से सीखा है चाहे वह हमारे माता-पिता, बड़े भाई-बहन, परिवार के अन्य सदस्य तो कभी रिश्तेदारों तक ने गुरू की भूमिका निभाई है। सबसे महत्वपूर्ण गुरू जीवन में शिक्षक होता है जो हमें न केवल पैंसिल पकड़कर कर लिखना सिखाता है बल्कि शब्दों व अंको को अर्थों में पिरोना भी सिखाता है। हम भगवान से प्रार्थना करते हैं कि भगवान हमें जिंदगी में सही निर्णय लेने व राह दिखाने में सहायता करे, इसी प्रकार शिक्षा मंदिर में शिक्षक एक प्लेटफोर्म प्रदान करते हैं जिससे हमें करियर चुनने में सहायता मिलती है। निर्णय लेने की क्षमता व आजादी हमारी होती है। शिक्षक व शिक्षा मंदिर अपने विद्यार्थियों को सदैव सफलता के शीर्ष पर देखकर अति प्रसन्न होते हैं। 11 जनवरी 2020 को विद्यालय में कक्षा 9वीं से 12वीं के विद्यार्थियों के लिए ‘करियर इन बैंकिंग’ विषय पर करियर गाइडेंस सेमिनार का आयोजन किया गया जिसमें अपने विद्यालय की पूर्व छात्रा मंजू जो वर्तमान में काॅर्पोरेशन बैंक अहमदाबाद गुजरात में सहायक मैनेजर के पद पर कार्यरत है, ने शिरकत की। विद्यालय परिवार को अपने विद्यार्थियों को कामयाब देखते हुए बड़ी प्रसन्नता होती है। विद्यालय के अनेक पूर्व छात्र-छात्राएँ वर्तमान में मेडिकल, पुलिस व डिफेंस में देश को सेवाएँ दे रहे हैं। 14 फरवरी 2020 को कक्षा 9वीं से 12वीं के बच्चों के लिए काॅलेजों व यूनिवर्सिटी के बारे में और कक्षा 10वीं व 12वीं के बाद विषय काॅम्बिनेशन, 12वीं के बाद काॅलेज व यूनिवर्सिटी के चयन आदि से संबधित जानकारी के लिए करियर गाइडेंस सेमिनार का आयोजन किया गया जिसमें राजकीय काॅलेज हिसार से प्रोफेसर संदीप सिंहमार ने शिरकत की ।

career guidance seminar4

0.0
Last Modified: -/-
Career Guidance Career in Banking DPS DATTA Dr Sandeep Kumar Indian Universities Manju Singla

Contact Info

DPS Datta, 12 km from NH-9 (Delhi-Hisar National Highway) on Hansi-Data Road VPO.Data Tehsil Hansi (Hisar) Haryana
+91-98139-97799, 91-9813286546
dpsdatta@gmail.com