> > > > > > > > > >

Update Latest updates from DPS Datta

23rd CBSE Girls Athletics Championship opening ceremony

0 Comments
846

डाटा पब्लिक स्कूल में जारी सीबीएसई हरियाणा कलस्टर एथलेटिक्स चैंपियनशिप के चौथे दिन गुरूवार को लड़कियों की एथलेटिक्स चैंपियनशिप का शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि हांसी पुलिस के एसपी विरेंद्र विज ने शिरकत करते हुए मार्च पास्ट की सलामी ली। प्रतियोगिता का ध्वजारोहण के साथ विधिवत शुभारंभ किया गया। 

कार्यक्रम के दौरान उपस्थित खिलाडिय़ों ने मुख्यातिथि को मार्च पास्ट की सलामी दी। वहीं स्कूल के विद्यार्थियों ने विभिन्न सांस्कृतिक गतिविधियों के माध्यम से माहौल को रंगीन कर दिया। इसके अलावा विभिन्न प्रकार की आतिशबाजी भी आकर्षण का मुख्य केंद्र रही। इस मौके पर संबोधितकरते हुए मुख्यातिथि विज ने कहा कि लड़कियां आज किसी भी क्षेत्र में लड़कों से पीछे नहीं है। शैक्षणिक क्षेत्र की बात करें या खेलकूद की, आज लड़कियां राष्ट्रीय व अंतर राष्ट्रीय स्तर पर देश प्रदेश का नाम रोशन कर रही है। उन्होंने ममता सौदा, ममता खर्ब, मैरिकॉम, साइना नेहवाल, पीवी सिंधु सहित अन्य महिला खिलाडिय़ों का उदाहरण देते हुए उपस्थित खिलाडिय़ों में जोश भरा और उनसे आह्वान किया कि वे खेलों को करियर के एक विकल्प के तौर पर लें और सफलता की बुलंदियों को छूएं। उन्होंने खिलाडिय़ों को खेल को खेल की भावना से खेलने की शपथ दिलाते हुए कहा कि खिलाडिय़ों को असली ताकत उनकी डाइट से मिलती है न की किसी ड्रग्स या नशे से। जो खिलाड़ी ड्रग्स का सेवन करता है, वह अपना करियर और जीवन बर्बाद कर लेता है।

अंडर 17 आयुवर्ग में डीपीएस की शम्मी रही पहलेस्थान     

डीपीएस स्कूल डाटा के प्राचार्य डॉ संदीप कुमार ने बताया कि लड़कियों के पहले दिन के मुकाबलों में अंडर 19 आयुवर्ग की 800 मीटर रेस में इस्कान पब्लिक स्कूल की मधु ने पहला, सेंट कोलंबस स्कूल फरीदाबाद की विनिता चौधरी ने दूसरा तथा आरपीएस महेंद्रगढ़ की प्रिया ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। इसी प्रतियोगिता के अंडर 17 आयुवर्ग में डीपीएस डाटा हिसार की शम्मी पहले, हिंदू स्कूल हांसी की सोनिया दूसरे तथा आरपीएस नारनौल की निचिता तीसरे स्थान पर रही, जबकि अंडर 14 आयुवर्ग के इसी मुकाबले में साउथ प्वाइंट स्कूल सोनीपत की वंशिका, आरपीएस महेंद्रगढ़ की प्रियंका और डीपीएस डाटा हिसार की नीशू क्रमश विजेता । गोला फेंक मुकाबले के अंडर 19 आयुवर्ग में हालवासिया स्कूल भिवानी की योगिता प्रथम, डीपीएस डाटा हिसार की रविशा द्वितीय तथा यदुवंशी स्कूल महेंद्रगढ़ की महक यादव तृतीय स्थान पर रही। जबकि अंडर 17 आयुवर्ग में आरईडी स्कूल झज्जर की शिक्षा पहले, आर्य गल्र्स स्कूल पानीपत की नेहा जागलान दूसरे व आरपीएस कोसली की सुजाता तीसरे स्थान पर रही। इसी तरह अंडर 14 आयुवर्ग में राव निहाल सिंह रेवाड़ी की खुशी ने पहला, ओपी जिंदल स्कूल हिसार की रिधि ने दूसरा तथा डीपीएस डाटा हिसार की नीशू ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। अंडर 19 आयुवर्ग के 4 गुणा 100 मीटर रिले रेस में आरपीएस महेंद्रगढ़ की टीम ने पहला, आरएनएस रेवाड़ी की टीम ने दूसरा तथा राव लाल सिंह गुरूग्राम की टीम ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। इस मौके पर सीबीएसई कलस्टर कॉर्डिनेटर राकेश यादव, स्कूल मैनेजमेंट कमेटी के चेयरमैन महीपाल जागलान, हांसी सदर एसएचओ उमेद सिंह, हांसी दुर्गा शक्ति वाहिनी इंचार्ज श्रीपाल सहित भारी संख्या में खिलाड़ी, प्रशिक्षक व खेल प्रेमी मौजूद थे।

0.0
Last Modified: -/-
Related Articles: Investiture Ceremony 30th April 2022 Haryana State Chess Championship Bhiwani October 19 CBSE Teacher Training Programme 29-30 October Chess competition CBSE and at Uklana October 2019 CBSE Cluster XV Athletic tournament Rewari CBSE Cluster XV Kho-Kho Championship 12-15 Oct 19 23rd CBSE Cluster XV Athletics (Boys) Championship 2018 Opening Ceremony 23rd CBSE Boys Athletics Championship Closing ceremony 23rd CBSE Girls Athletics Championship closing ceremony North Zone Athletics Tournament (7-8 September 2018)
Athletics CBSE Sports DPS DATTA Vijender Vij

Contact Info

DPS Datta, 12 km from NH-9 (Delhi-Hisar National Highway) on Hansi-Data Road VPO.Data Tehsil Hansi (Hisar) Haryana
+91-98139-97799, 91-9813286546
dpsdatta@gmail.com